सिंह राशि : ज्योतिष की नजर से - भविष्यवाणी

Copper, Lamp, Lamp Deepa Jyoti

 सिंह राशि : ज्योतिष की नजर से

राशि चक्र मे इस राशि का क्रमांक 5 हे । यह पुरुष राशि हे । यह अग्नि प्रधान, स्थिर, पीतवर्ण , रुक्ष , पितप्रकृति , कांतिहीन , उष्णस्वभाव  की स्वामी ,पूर्व दिशा की स्वामी , द्रढ़ शरीर , चतुष्पद , समोदई , धूम्र वर्ण , पर्वतचारी , क्रूर क्षत्रीय जाती की हे । इसका स्वामी सूर्य पीले नेत्रो वाला, पित प्रकृति , स्वच्छ कांति वाला , प्रदर्शनीय , हे । इसकी आकृति सिंह की सांकेतिक चिन्ह हे । मंगल भागयेश हे । 

इस राशि के प्रभावाधीन जातक का व्यक्तित्व शानदार एवं दबदबे वाला , मस्तक चौड़ा तथा कद औसत होता हे । इनका शरीर सुगठित होता हे । और हड्डीया मजबूत होती हे । आमतोर पर यह देखा गया हे की यदि सूर्य कमजोर होता हे तो अस्थिभंग होती रहती हे । इसखे प्रभाव मे जातक के कंधे भरे हुए व पट्ठे मजबूत होते हे । इनकी आँके चमकदार तथा दृष्टि तीक्ष्ण होती हे । रंग सावला और सिर पर बाल कम होते हे । इनका स्वास्थय अच्छा रहता हे । तथा जीवन शक्ति भरपूर होती हे । शरीक का ऊपरी भाग कुछ स्थूल तथा निचला अर्धभाग कुछ पतला होता हे ।

सिंह राशि भविष्यवाणी 

सिन्ह राशि के जातक उद्धार , निडर ,स्वाभिमानी ,इरादे के पक्के, साहसी , उत्साही , उच्च ,अभिलाषी  धैर्यवान , महत्वाकांक्षी , स्नेही , कृपालु , निष्ठावान ,समय तथा ड्यूटी के बड़े पाजान्ध होते हे। ये उत्तम प्रबंधक , विशाल ह्रदय वाले होते हे।  यह अपने विचारो पर पक्के , दृढ रहते हे। 


 ये दुसरो की सहायता करके बड़े प्रसन्न होते हे।  ये अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु दृढ  इरादे एवं मजबूती के साथ चलते हे। अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु सही ढंग अपनाते हे। इन्हे क्रोध जल्दी आता हे। किन्तु आंतरिकता से ये किसी की हानि नहीं करते। और ना ही चाहते हे। बुराई का बदला भलाई में देते हे।  राशि फल 2020


इस राशि की महिलाये दयालु ,जिद्दी , अनुशासन प्रिय ,संघर्षशील ,एवं ,गृहकार्यो में भी दक्ष होती हे। पति और पुत्र पर अंकुश रखना पसंद करती हे। ये संतान का पालन  पोषण बहुत ही अच्छे ढंग से करती हे।  और बच्चो को जीवन में काम आने वाले सभी नियम व् सूत्र समजाति हे। अत: सिंह राशि वाली स्त्रियों में प्राय: दुर्गुण और दुराचारिता की भावना पुरुषो की अपेक्षा कम होती हे। परन्तु कपट छल इर्षा  की प्रवृति कुछ ज्यादा होती हे। ये काम धाम अरु बातचीत में निपुण होती हे।  अत: ससुराल में सुख आनंद का अनुभव बहुत कम पाती हे।  सिंह राशि की स्त्रियाँ नेतृत्व में गहरा अनुभव रखती हे और आत्मीय विशवास करने वाली होती हे ये जीवन में निरंतर सक्रीय रहती हे। ये स्वाभिमानी होती हे। वैदिक ज्योतिष ।

सिंह राशी का मासिक राशिफल 


आर्थिक स्थति एवं व्यवसाय : सिंह लग्न के जातको की आर्थिक स्थिति प्राय: अच्छी होती हे। ये बहुता धन परोपकार कार्यो पर भी लगा देते हे।  नविन वस्तुओं पर भी ये खर्चा करते रहते हे।  यह रॉयल राशि हे अत: बेशक इनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा भी जाए तो भी इनका मान सम्मान बना रहता हे।  और फिर भी इनका ह्रदय विशाल ही होता हे। किसी तरह भी रहन सहन में फर्क नहीं पड़ने देते।  हालाँकि इनके बंगले कई होते हे। तथा आराम का सामान भी पूरा होता हे परन्तु इनका लाभ कोई और ही लेता हे।  


सिन्ह लग्न राशि के जातक सरकारी सेवा में अत्यधिक अधिकारी , प्रबंधक , स्वंतत्र व्यापार में ये अधिक लाभ पाते हे।  ये प्रशासनिक अधिकारी , डॉक्टर , जनरल मेडिसिन , केमिस्ट , स्वास्थय अधिकारी , नेता ,अगुआ , लीडर , संचालिक ,बैंक , ठेकेदार , अध्यापक , विद्युत , वकालत , जवाहरात ,पुलिस ,सलाहकार ,विज्ञान ,ट्रांसपोर्ट ,केंटीन ,कंपनी ,इंजीनियर ,लेखक , निर्देशक ,उत्पादक ,अनाज , चाय स्टेशनरी , आदि के कार्य में सफल रहते हे। 


 भाग्य खुलने के वर्ष : सिन्ह राशि के जातको का भाग्य विशेषकर २२ वे वर्ष की आयु में खुलता हे। अत: इनके भाग्य खुलने के आयु २१-२२ वे वर्ष विशेष रहेंगे।   
सिंह राशि के लिए व्यापार   प्रात: आयु के १८-२४-२०-३६-४८-५२ वे वर्ष में संतोषजनक द्रव्य की प्राप्ति तथा कई अधूरी आशाओ की  पूर्ति होगी।  ये अपना भाग्य स्वयं बनाते हे तथा अपना परिश्रम , लगन , एवं प्रतिभा के कारण उच्च पद पर पहुंच जाते हे। 


शुभ रत्न : सिंह राशि के लिए शुभ रत्न माणिक्य और धातु सोना व् ताम्बा हे। अत: भाग्योंन्ति के लिए सवा तीन रति माणिक्य सोने की अंगूठी में रविवार प्रात: दाहिने हाथ की अनामिका में धारण करे।  सिन्ह राशिवालों को पूरा जीवन इसे धारण करना चाहिए।  सिंह राशी नौकरी 

daily rashifal in hindi 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ