वास्तुशास्त्र - बैडरूम और अच्छी नींद के लिए


 vastu shastra image के लिए इमेज नतीजे

वास्तुशास्त्र - बैडरूम और अच्छी नींद के लिए  

घर का सबसे महत्वपूर्ण भाग मतलब बेडरूम , क्योकि हम अपने जीवन का एक तृतीयांश भाग उसी जगह व्यतीत करते हे.  इसी जगह हम अपने भविष्य के बारे में योजनाए बनाते हे. यहां पर विश्रांति करने के बाद ही हमें काम करने के लिए प्रेरणा मिलती हे. तो देखते हे की वास्तु शास्त्र बेडरूम यानि शयनगृह बारे में क्या कहता हे. ( Astrology in hindi , Hindi Jyotish, Hindi jyotish in pdf , jyotish ki jankari )

  1. शयन गृह मुख्य दरवाजे से दूर अंदर के भाग में होगा चाहिए .
  2. पलंग दीवार को लगकर रखा हुआ होना चाहिए .
  3. पलंग दरवाजे के सामने नहीं होगा चाहिए .
  4. पलंग पर सोने से बाद सर या पैर दरवाजे के और नहीं रखे .
  5. सूर्य का प्रकाश सीधा पलंग पर नहीं पड़ना चाहिए .
  6. पूर्व दिशा का शयनगृह बच्चो के लिए और पश्चिम दिशा का शयनगृह  बड़ो के लिए अच्छा होता हे .
  7. पलंग के सामने ड्रेसिंग टेबल या आइना नहीं होना चाहिए इससे पति पत्नी के संबंधो में दूरिया आ सकती हे .
  8. इन सबसे बचने लिए रात को सोते समय आईने पर परदा जरूर डाले .
  9. शयनगृह में टीवी नहीं होना चाहिए यदि टीवी रखना हो तो रात को उसे कपडे से ढंक सकते हे .
  10. मुख्य शयनकक्ष दक्षिण पश्चिम कोने में होना चाहिए इससे सारे घर पर प्रभुत्व रहता हे और जीवन शांति से व्यतीत होता हे. बच्चो को खासकर कुंवारी लड़कियों को दक्षिण पश्चिम कोने के शयनगृह में नहीं सोना चाहिए.
  11. गेस्ट रूम उतर-पश्चिम कोने में होना चाहिए अगर आप चाहते  की मेहमान ज्यादा दिन न रहे और वे प्रभुत्व न जमाये तो उन्हें दक्षिण पश्चिम कोने का बेडरूम ना दे .
  12. अपने बेड इस प्रकार रखे की हमारा सिर दक्षिण पूर्व दिशा में रहे , पश्चिम में सिर रखकर न सोये .
  13. कभी भी उतर  रखकर नहीं सोना चाहिए , इससे रात को नींद नहीं आती और रात नींद के बिना ही गुजारनी पड़ती हे .
  14. वॉर्डरोब और भारी फर्नीचर दक्षिण पश्चिम दिशा में रखे .
  15. सुखी वैवाहिक जीवन के लिए ड्रेसिं टेबल पूर्व या उतर दिशा में रखे परन्तु कभी भी अपने शयनगृह के सामने न रखे और दो सिंगलबेड जोड़कर डबल बेड ना बनाये .
  16. शयनगृह में फिश अक्वेरियम और लिविंग प्लॉट्स न रखे .
  17. बाथरूम का दरवाजा बेड के सामने नहीं होना चाहिए बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंध रखे .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ