लग्नमें आने वाली सभी राशिओ का फल - Astrology in hindi

astrology | youtu.be/L3UzgFIWlN0 | CLAUDIA DEA | Flickr

लग्नमें आने वाली सभी राशिओ का फल :

आगे हमने समजा की किसको लग्न कहते हे और बार भाव कोनसे होते हे अब हम समझते हे हे जो लग्न में जोभी राशि होगी उसका फल केसा होगा मतलब की कोनसा लग्न वाला व्यक्ति केसा होगा .

मेष लग्न :

लग्नमें अगर मेष राशि हो तो जातक का शरीर पतला होता हे और मजबूत होता हे . चंचल स्वाभाव , साहस  करने की क्षमता , हिमतवान ,लेकिन कभी कभी उश्केराट में आकर लोगो से तकरार कर बैठता हे. , खुद के फैसले पर डटा रहता हे. प्रगति में लोगो की मदद मिलती हे ,खुदको स्वतंत्रता पसंद होती हे . किसी के निचे रहकर काम करना उसको पसंद नहीं.

वृषभ लग्न :

लग्नमें वृषभ राशि उदय होने पर जातक मध्यम कद का होता हे . चेहरा सुन्दर भरावदार , स्वाभाव दृढ ,प्रेम करने वाला ,शांत , आग्रही ,मायालु ,व्यहार में कुशलता , पुरे कुटुंब की जिम्मेदारी उठाने वाला होता हे .छोटी छोटी बाबतो पर पूरा लक्ष देता हे. मिलकत की पूरी तरह देखभाल  करता हे. मित्रो की संख्या खूब होती हे .

मिथुन लग्न :

लग्नमें  मिथुन राशि हो तो ,जातक लम्बा होता हे .नजर तेज होती हे ,हाथ लम्बे होते हे ,जिसमे बुद्धि का उपयोग होता हे उस काम में ज्यादा रस लेता हे. कायदे का , व्यापार का ,हुन्नर कला में माहिर होता हे. स्थिर विचार नहीं रहते , शास्त्र के लगती बाबतो सरल रहती हे , और उसमे सफलता भी मिलती हे .याददास्त अच्छी होती हे , सब चीजों को अच्छी तरह ग्रहण कर  लेता हे .

कर्क लग्न :

लग्नमें कर्क राशि हो तो जातक का कद मृदु, माध्यम, और चेहरा गोल होता हे. स्वाभाव में कल्पना, अनुकरण करने की इच्छा , प्रसंसा प्रिय ,चंचलता , संवेदनशील और डरपोक होता हे.अभिप्राय बदलने वाला ,लोक हित  का काम करने वाला , इस जातक में सहन करने की मर्यादा भी होती हे. माँ बाप और घर के सभ्यो पर इसका प्रेम रहता हे . मनसे अच्छा होता हे ,प्रवास का सोखिन रहता हे.

सिंह लग्न :

लग्नमें सिंह राशि हो ऐसा जातक मजबूत काठी का ,शारीरिक और मानसिक रूपसे मजबूत ,तेज , ईमानदार ,बड़ा सिर , विशाल कपाल , दृष्टि में तीव्रता होती हे . खुद मेहनत से आगे आता हे , किसी से मदद नहीं मांगता ,जोभी तकलीफ आती हे उसमे टिक सकने की ताकत रहती हे. इस जातक में ,सता  की भूख रहती हे , अमीर स्वाभाव का होता हे , कभी क्रोधी भी होता हे.

कन्या लग्न :

लग्नमें अगर कन्या राशि हो तो जातक लम्बा ,पतला ,और चेहरा गोल होता हे. स्वाभाव से थोड़ा चीड़चिड़ा होता हे .मनसे प्रमाणिक ,छोटी छोटी बाबत में चिंता करने की आदत होती हे.  मनसे ज्यादा विचार करता हे और एक साथ बहुत से काम करता हे .

आगे हम तुला लग्न से मीन लग्न विस्तार से समझेंगे .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ