मंगल दोष - Hindi astrology-jyotish in hindi


मंगल दोष - Hindi astrology


मंगल का परिचय :


 Mangal dosh, Manglik in kundli

मंगल दोष :

किसी की कुंडली में मंगल अगर पहले, चौथे , सातवे और बारे भाव में होतो व्यक्ति मांगलिक कहलाता हे , ये हम लग्न कुंडली से जान सकते हे लेकिन अगर लग्न कुंडली में मंगल नहीं हे और चंद्र कुंडली में मंगल इन्ही स्थान पर हे तो भी ये मांगलिक कहलाता हे , और नवमांश कुंडली में होतो भी ये मांगलिक कहलाता हे , मंगल दोष को दूर करने के बहुत सारे उपाय शास्त्र में हे , जिससे हम इस दोष को दूर कर सकते हे .

निचे दिए गए उपायों द्वारा में आपको बताना

चाहूंगा की कैसे मंगल दोष दूर होता हे

  1.  मंगलवार का उपवास करे ,

  2. संकट चतुर्थी का  उपवास करे

  3. गणपति जी की उपासना करे

  4. वटसावित्री का व्रत करे

  5. मंगल ग्रह के दस हजार जाप और हवनात्मक शांति करे , ग्रह शांति भी कर सकते हे

  6. पार्वती मंत्रला स्तोत्र का हररोज पाठ करे

  7. सुंदरकांड का पाठ करे

  8. सवा पांच रति का मूंगा धारण करे

  9. ताम्बे का जो मंगल यन्त्र हो उसकी रोज पूजा करे

  10. शादी से पहले कुम्भ विवाह अवशय करवाए

  11. शादी जल्दी हो इसलिए गंधर्वराज के मंत्र का अनुष्ठान करे

  12. शिवजी की पूजा करे

  13. पार्वती मंगल स्तोत्र का पाठ करे.

    इन उपाय को करने से  आपके जीवनमे मंगल के साथ जुडी हुई बहुत सी मुश्केलिया दूर हो जायेगी , और आप अच्छा जीवन जी सकते हो .

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ