मेष लग्न के जातकों के भाग्यशाली रत्न - Mesh Lagn vale jatak ke liye ratna


मेष लग्न के जातकों के भाग्यशाली रत्न - Mesh Lagna 


1. माणिक्य : मेष लग्न के जातकों को माणिक्य धारण करना बहुत लाभकारी हो सकता है, माणिक्य धारण करने से मेष लग्न के जातकों को संतान सुख की प्राप्ति होती है, शिक्षा और विद्या में विशेष लाभ प्राप्त होता है।

घर में मांगलिक कार्यकर्म होते है, सामाजिक मान, सम्मान, प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है और अच्छे और निरोगी स्वास्थय का लाभ प्राप्त होता है।


2. मोती : चंद्र का रत्न मोती भी मेष लग्न के जातकों के लिए लाभकारी होता है, मोती धारण करने से घर निर्माण, अचल संपत्ति, जमीन खरीद, माता से सुख, अच्छे वाहन की प्राप्ति और आर्थिक उनत्ति होती है। Mesh lgna 


3. लाल मूंगा : तो मेष लग्न के जातकों के लिए वरदान स्वरुप है, लाल मूंगा मेष लग्न के जातकों का स्वामी रत्न है,

लाल मूंगा धारण करने से मेष जातकों को जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होती है, शारीरिक स्वस्थता प्राप्त होती है, दुश्मन कभी नुकसान नहीं पंहुचा सकते है, मनोबल बढ़ता है, मानसिक शक्ति की प्राप्ति होती है, कारोबारी  लाभ प्राप्त होता है, नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति होती है, धन और सामाजिक प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है।


4. पीला पुखराज : ब्रहस्पति का रत्न पीला पुखराज भी मेष लग्न के जातकों के लिए वरदान स्वरुप है, पीला पुखराज धारण करने से मेष जातक जीवन में बहुत अच्छी Mesh lagna तरक्की प्राप्त करते है, ज्ञान की प्राप्ति होती है, उच्च शिक्षा प्राप्त होती है, भाग्य बहुत प्रबल हो जाता है, धार्मिक यात्राएं संपन्न होती है और जीवन में खूब धन लाभ होता है।


5. नीलम : मेष लग्न की कुंडली में शनि व्यापार-व्यवसाय, नौकरी, उच्च पदों, सरकारी संस्थानों से लाभ, राजनीती में लाभ, कारोबार में लाभ, धन की आवक का स्वामी है, इसलिए मेष लग्न के जातक पहले अपनी जन्म पत्रिका का विश्लेषण करवाकर शनि की महादशा में या हमेशा शनि का रत्न नीलम धारण कर सकते है,

नीलम धारण करने से मेष लग्न के जातकों को उपरोक्त सभी लाभ प्राप्त होंगे।


6. हीरा : मेष लग्न Mesh Lagna  की कुंडली में अगर शुक्र दिव्तीये भाव में विराजमान है, केवल तभी शुक्र का रत्न हीरा या सफ़ेद जिरकॉन शुक्र की महादशा में धारण किया जा सकता है, वैसे शुक्र मेष लग्न की कुंडली में मारक होता है,

इसलिए शुक्र की महादशा चलने पर शुक्र का रत्न धारण करके परिक्षण किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ