सुख शांति और सौभाग्य के लिए राशि और वार के अनुसार दैनिक मंत्र :
मेष : ॐ श्री लक्ष्मी नारायणाय नमः
वृषभ : ॐ ह्रीं विश्वरूपाय नमः
मिथुन : ॐ ह्रीं केशवाय नमः
कर्क : ॐ ह्रीं हरिहराय नमः
सिंह : ॐ बाल्मुकुंदाय नमः
कन्या : ॐ ह्रीं परमात्मने नमः
तुला : श्री रामाय नमः
वृषिक : ॐ क्रीम जानकी रामाय नमः
धनु : ॐ ह्रीं भगवते नमः
मकर : ॐ श्री वत्साय उपेन्द्राय नमः
कुम्भ : श्री गोपाल गोविन्दाय नमः
मिन : ॐ ह्रीं दामोदराय नन्दनाय नमः
विधि : शुभ योग तिथि वार और समय से नित्य अपने इष्ट देव के सामने दीपक अगर बती धुप प्रगटाकर या तिन माला गिनने से सौभाग्य की वृद्धि व् सुख समृद्धि की प्राप्ति होती हे . स्फटिक माला व् सफ़ेद आसन पर बैठकर जाप करे .
वार के अनुसार मंत्र :
रविवार : ॐ सूर्याय नमः
सोमवार : ॐ चन्द्राय नमः
मंगलवार : ॐ भोमाय नमः
बुधवार : ॐ बुधाय नमः
गुरूवार : ॐ बृहस्पते नमः
शुक्रवार : ॐ शुक्राय नमः
शनिवार : ॐ शनेस्वराय नमः
ऊपर दिए गए मंत्रो का जाप आप अवश्य करे , इनसे आपको काफी फायदा होगा , परन्तु ये ध्यान रखे ये जाप को सुबह स्नान करके बाद में ही करना हे . Rashi mantra एक बार किसी विद्वान ज्योतिष से कुंडली दिखाकर ही आप अपने कमजोर ग्रह के अनुसार ही जाप करे .
0 टिप्पणियाँ