अनिष्ट ग्रहो के तुरंत फल देने वाले उपाय - hindi astrology

Home Remedy Remedies Natural - Free photo on Pixabay

अनिष्ट ग्रहो के तुरंत फल देने वाले उपाय 

 कभी कभी हमारे जीवन में अचानक से कोई अनिष्ट घटना होने लगती हे , और हम परेशान होने लगते हे , तभी हमें पता नहीं चलता की हम क्या करे , ये सब परेशानिया ग्रहो के बुरे प्रभाव और बुरे गोचर के कारण होते हे , इसीलिए हमे ये सब परेशानिया उठानी पड़ती हे , लेकिन अगर हम इनके उपाय करले तो परेशानी से मुक्ति और राहत मिल सकती हे , इसी लिए हमे हमारी कुंडली में जो अनिष्ट ग्रह हे उनके बारे में पता होना चाहिए , और उन अनिष्ट ग्रहो की शांति करवानी चाहिए , अथवा निचे दिए गए उपाय करने चाहिए , जिससे जीवन में शांति बानी रहे. ( hindi astrology )

अनिष्ट ग्रहो के तुरंत फल देने वाले उपाय(Astrology in hindi )

जन्म कुंडली की जांच करके जब नियमानुसार या व्याहारिक तौर पर अनिष्ट ग्रहो की पहचान कर ली जाए और गृह अधिक कष्ट दे रहे हो और चैन ही न लेने दे तो ऐसे उपायों की आवश्यकता होती हे. जो तुरंत फल अर्थात राहत दे सके यहाँ दिए गए उपाय कठिन परिस्थति में करने चाहिए जब आम या सामान्य उपाय काम न आये यह उपाय तुरनत २४ घंटो में असर दिखते माने गए हे .


सूर्य : सूर्योदय उपरांत प्रात: चलते पानी में गुड़ बहाये .

चंद्र : रात्रि को सिरहाने पानी या दूध का बर्तन रखे और सुबह वह पानी या दूध कीकड़ की जड़ में डाले .

मंगल बद : सूर्योदय उपरांत चले पानी में रेवड़िया बहावे .

मंगल नेक : बताशा अर्थात पताशा ( जो खांड का बना होता हे ) चलते पानी में बहाये या मिठाई, मीठा भोजन दान करे .

बुध : ताम्बे का पैसा सुराख़ करके दरिया में बहाये .

शुक्र : गौ दान करे या चरी - ज्वार गाय को खिलाये .

गुरु : केसर नाभि प् लगाए या खाये.

शनि : तेल का छाया पात्र दान करे .

राहु : रात्रि को मूली सिरहाने रखकर सुबह दान करे .

केतु : कुतो को रोटी का टुकड़ा डाला करे या कुतो को तंदूर में मीठी रोटी लगाकर डाले .

( Astrology in hindi ) 


यहाँ दिए गए सभी उपाय दिन के समय प्रात: सूर्योदय के  होते ही करने चाहिए और ये उपाय लगातार 43 दिन तक करते रहना चाहिए और बिच में कोई दिन छूटना नहीं चाहिए , एक दिन में एक ही उयाय किया जाना चाहिए, खून का रिस्तेदार किसी के लिए भी उपाय कर सकता हे. जब अशुभ ग्रह की निशानिया स्पष्ट हो तो ही उपाय करे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ