कोनसी दिशा में सिर रखकर सोना शुभ होता हे ? -Hindi Astrology

Baby Girl Sleep - Free photo on Pixabay

कोनसी दिशा में सिर रखकर सोना शुभ होता हे-Hindi astrology

वास्तु शास्त्र के अनुसार रात को सोते समय की स्तिथि से हमारी दिनचर्या पर बहुत असर होता हे , यदि सोने की दिशा गलत हे तो रात को नींद नहीं आती और बहुत पर्यटन करने के बाढ़ भी मध्य रात्रि तक नींद नहीं आती.  ( hindi astrology )


1.उतर दिशा में सर और दक्षिण दिशा में पैर रखकर सोना आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दृश्टिकोण से गलत हे , दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती हे , इसलिए इस दिशा में पैर रखकर सोना यमलोक जाने का प्रतिक समजा जाता हे , वैज्ञानिक दृश्टिकोण से उतर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव तक चुंबकीय किरणे निरंतर बढ़ती रहती हे , उतर दिशा में सिर रखकर सोने से यह चुंबकीय किरणे सिर में प्रवेश करके शरीर की सारी ऊर्जा निकाल देती हे , और हममें चिड़चिड़ापन आता हे , इस स्थिति में सोने की वजह से ब्लड प्रेसर जैसी शारीरिक बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती हे .


2.दक्षिण दिशा में सिर और उतर दिशा में पैर यह स्थिति सोने के लिए बहुत ही अच्छी समजी गई हे , क्योकि उतर दिशा में पैर रखकर सोना मतलब धन के स्वामी कुबेर की शरण जाना हे , ऐसे व्यक्तिओ पर लक्ष्मी सदैव प्रसन्न रहती हे सोने के लिए यह दिशा योग्य होने का शास्त्रीय कारण यह हे की उतर ध्रुव से निकलने वाली चुंबकीय किरणे उतर दिशा में पैर  रखकर सोये हुए पैर से होकर उसके शरीर में प्रवेश करती हे और उससे हमारे शरीर की सारी ऊर्जा शरीर में ही रहती हे. ( Hindi Astrology )


3.पूर्व दिशा में सर रखकर सोना भी शुभ मन गया हे , परंतु पश्चिम दिशामे कभी भी सिर रखकर नहीं सोना चाहिए ,क्योकि उससे घर में बीमारी आती हे और बच्चो पर संकट  आते हे .

4. आग्नेय या ईशान दिशा में बैडरूम न बनाये उससे पति पत्नी में तनाव और मतभेद निर्माण होते हे. 

(Hindi Astrology ) .


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ