घर में पूर्वजो की तस्वीर कहा होनी चाहिए ?- Hindi astrology

 
HD wallpaper: New Home, Home, Construction, Construction, Site ...

 घर में पूर्वजो की तस्वीर कहा होनी चाहिए ?

घर में भगवान् और पूर्वजो की तस्वीर लगाने के गलती बहुत से लोग करते हे ,इससे कुछ बुरा होने की सम्भावना बढ़ती हे. ऐसा न हो इसीलिए भगवान् और पूर्वजो की तस्वीर एक दूसरे से दूर लगनी चाहिए .
स्वर्ग स्वामी पूर्वजो की तस्वीर कहा होनी चाहिए इसके कुछ ख़ास नियम हे. ऐसी तस्वीरें नेऋत्य  दिशा के कोने में और पश्चिम दिशा में लगानी चाहिए ऐसा करने से पूर्वजो का आशीर्वाद मिलता हे. और हमारा सांसारिक जीवन सुखी होता हे सारा घर गोकुल की तरह सुखी रहता हे , झगड़े और मतभेद नहीं होते.
कुछ वास्तुशास्‍त्रियों के अनुसार यदि घर में पूजा-पाठ का स्थान ईशान कोण  में है तो पितरों की तस्वीर को पूर्व में लगा सकते हैं.


रसोई में भी अपने पितरों की फोटो नहीं लगानी चाहिए घर में पूर्वजों के चित्र सदा नैर्ऋत्य दिशा में लगाएं.
कभी भी भूलकर भी सोने के कमरे में और पूजा करने के स्थान पर पूर्वजों के चित्र नहीं लगाने चाहिए. यह अपशगुन माना जाता है .

 इसी प्रकार मंदिर में भी पूर्व की तस्वीर न लगाए, यह देवताओं का अपमान माना जाता है.


शयन कक्ष में एवम पूजा घर में पूर्वजों के चित्र लगाना अपशगुन होता है.
अपने पूर्वजों की तस्वीरें मंदिर में भूलकर भी न लगाएं.
रसोई में भी मृत पितरों की फोटों न लगाएं.


घर के बीचोंबीच के स्थान पर पितरों की फोटो नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से मान-सम्मान को हानि पहुंचती है.


घर की पश्चिम दिशा में पितरों की फोटो नहीं लगानी चाहिए. (Astrology in hindi ) ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
पश्चिम दिशा में पितरों की फोटो लगाने से धन की हानि होती है. इसलिए इस दिशा में भी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। लेकिन पश्चिम उत्तर के कोने में लगा सकते हैं.
 पित्र पूजन के समय विशेष ध्यान यह रखें कि पितरों की पूजा दक्षिण की और चेहरा करके किया जाता है .इसलिए पूजन के समय मृतक की फोटो भी दक्षिण की तरफ वाली दीवार का विधान है.

(Astrology in hindi ) 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ