सूर्य गृह को प्रसन्न करने के तरीके (Astrology in hindi )
सूर्य आत्मा , यश ,कीर्ति ,पिता ,सता , अधिकार ,राजकरण , सरकार के साथ सम्बन्ध ,व्यवसाय , सोनू , ताम्बा, पूर्व दिशा ,मंदिर ,भाग्य आदि का कारक होता हे , यदि कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो ये सब चीजों में अशुभ फल मिलता हे और उन अशुभ फल का सामना करना पद सकता हे , इसके निवारण के लिए सूर्य गृह के कुछ उपाय निचे बताये गए हे , जिसको करने से राहत मिलती हे.
सूर्य को मजबूत करने के लिए माणेक धारण करे ( ३ रति से ज्यादा )
रविवार के दिन उपवास करे , लड्डू का भोग लगाए , और किसी ब्राह्मण को खाना खिलाये
२७ दिन तक ताम्बे का सिक्का अपने पास रखे.
रविवार के दिन अंधे को भोजन कराये, गायत्री मंत्र की माला करे.
११ रविवार १०८ बार सूर्य को अर्ध्य दे , ११ रविवार स्नान करके गायत्री मंत्र की एक माला जाप करे और दोपहर १२ बजे दही भात सिर पर से उतार कर पीपल के पेड़ के निचे रखे.
सूर्य की पूजा के लिए चन्दन , कमल के फूल और करेण के फूलो का उपयोग करे.
११ रविवार तक कर्मकांडी ब्राह्मण को १ किलो घेहु दान दे.
घेहु , बाजरी , गुड़, मिलाके गाय को खिलाये.
अंध भिखारी को सात रविवार भोजन, भिक्षा दान करे , गणपति को लाल कमल चढ़ाये.
सुपात्र कर्मकांडी ब्राह्मण के पास सूर्य के ७००० जाप रविवार से शुरू करके एक हफ्ते में पुरे करवाए.
अगर व्यक्ति खुद श्रद्धा पूर्वक ये मंत्र करेगा तो अच्छे फल मिलेंगे.
सूर्य के अलग अलग प्रकार के व्यवसाय (Astrology in hindi )
सरकारी ऑफिसर , सरकारी नौकरी , उध्योग में संचालक - मेनेजर , घास का व्यापार , रुई - कापड , अनाज - कागज , दवाये , फल ,लकड़े का होलसेल व्यापार , किराने की दूकान , दलाली, कोलसे का धंधा ,शाकभाजी का धंधा , राजकारण , सन्यासी, उपदेशक , खेती - खेडूत , नाणाशास्त्री ,पुजारी ,सिनेमा ,अमलदार ,जज , मेयर ,पुलिस ,वकील ,ज्योतिषी ,कलाकार ,कलेक्टर ,सोनी ,बुकसेलर.
Hi, This is Ravi panchal, I am a Astrologer By Passion & profession, & also like Osho's thoughts, Osho rajneesh. Meditation is my best strength. And i learn from that Osho. Astrology is my passion, i am very inspired by spiritual guru Osho.. I like to Read Everyone's Life.
Hi, This is Ravi panchal, I am a Astrologer By Passion & profession, & also like Osho's thoughts, Osho rajneesh. Meditation is my best strength. And i learn from that Osho. Astrology is my passion, i am very inspired by spiritual guru Osho.. I like to Read Everyone's Life.
0 टिप्पणियाँ