सिंह राशि वालो के लिए उपाय :

दिवाळी - विकिपीडिया

सिंह राशि वालो के लिए उपाय : 


सिंह राशि वालो को कोनसे भगवान की पूजा करनी चाहिए ? 

सिंह राशि वालो को बिज़नस , करियर और परिवार मे सफलता के लिए माँ दुर्गा की आराधना करनी चाहिए । दुर्गा जी के 108 नाम ,  दूरगासप्तसती का पाठ, श्री सूक्तं और कनकधारा स्त्रोत के पाठ करने चाहिए । 
हनुमान जी की साधना करनी चाहिए । 
सुबह उठकर स्नान कर कर गायत्री मंत्र 24 बार बोले , दोनों हाथ को जोड़कर । ये सब करने से सिंह राशि वालो को अच्छी सफलता मिलेगी और जीवनमे उत्साह भी रहेगा । 

सिंह राशि वालो के घर का द्वार पूर्व दिशा मे होना चाहिए ।
सिंह राशि वालो को नोकरी के लिए चंद्रमा जवाबदार हे इसके लिए उनको रोज शिवलिंग पर जलाभिषेक करना चाहिए । 6 मुखी रुद्राक्ष लाल धागे मे परो के पहनना चाहिए । 

ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरांतकारी भानु: शशि भूमि सुतो बुधश्च। गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु।  इस मंत्र का जाप रोज सुबह पाँच बार करे । 

श्रावण का महिना हो तो सिंह राशि वालो को ॐ जटाधराय नम: का अनार के रस के साथ अभिषेक करे । 

अशुभ : जब भी मीन राशि मे चंद्रमा हो तो उस दिन कुछ काम न करे । जन्म लग्न से चन्द्र 6/8/12 वे स्थान पर हो तो सभी काम नष्ट हो जाते हे । 

सिंह राशि वालो के लिए पूर्व दिशा शुभ हे । पूर्व दिशा मे बेठकर ही सभी काम करने चाहिए । 
पूर्व दिशा मे बेठ्कर विष्णु जी की पूजा करे । कम्प्युटर पूर्व दिशा मे रखे । घरमे हल्का गुलाबी और क्रीम कलर का रंग करे । 

उतर पश्चिम दिशा मे पूर्ण चंद्रमा की तस्वीर लगाए । 

सिंह राशि वालो को आदित्यहृदय स्त्रोत का पाठ हमेशा करना चाहिए , इससे जीवनमे एक नयी ऊर्जा मिलती हे । आत्मविश्वास मे बढ़ोतरी होती हे । जीवन मे नयी ऊर्जा का स्त्रोत होता हे । 

अगर सिन्ह राशि और सिन्ह लग्न हो और छठे स्थान मे मंगल हो तो उनको कोई भी दुश्मन पराजित नहीं कर सकता । दुश्मन पर वो हावी हो जाते हे । हमेशा उनकी जीत होती हे । 

इस राशि की महिलाए दयालु , जिद्दी , अनुशाशन प्रिय एवं गृह कार्यो मे दक्ष होती हे । पति और पुत्र पर अंकुश रखना पसंद करती हे । ये संतान का पालन पोषण बहुत ही अच्छे ढंग से करती हे और बच्चो को जीवन मे काम आने वाले सभी नियम व सूत्र समजाति हे । अत: सिन्ह राशि वाली स्त्रियो मे प्राय:  दुराचारिता की भावना पुरुषो की अपेक्षा कम होती हे । परंतु कपट - छल , ईर्षा की प्रवृति कुछ ज्यादा होती हे । ये काम धाम और प्रवृति के निपुण होती हे । अत: ससुराल मे सुख आनंद का अनुभव बहुत कम पाती हे । सिन्ह राशि की स्त्रीया नेतृत्व मे गहरा अनुभव रखती हे । और आत्मीय विश्वास करने वाली होती हे । ये जीवन मे निरंतर सक्रिय रहती हे । ये स्वाभिमानी होती हे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ