स्वप्न मे जो देखते हे उसका फल - हिन्दी ज्योतिष

Dream Interpretation - Adult Education - Online Classes | Atlantic ...

स्वप्न मे जो देखते हे उसका फल 


जब हम सो जाते हे तो स्वप्न की दुनिया मे चले जाते हे तभी न सोचा हुआ, न देखा हुआ और न महसूस किया हुआ हुमे सपने मे दिखाई पड़ता हे । स्वप्न मे जातक बहुत प्रकार के क्रिया कलाप देखता हे । स्वप्न मे बहुत कुछ देखने को मिलता हे । जेसे रात, दिन , सूर्य, चन्द्र , पशु ,पक्षी , नदी, तलाव, झरना , पर्वत , भोजन , देवता , भूत ,प्रेत , जाने पुराने लोग , मृत व्यक्ति , आदि ...... 

जातक दूसरों को स्वप्न मे ये कार्य करते हुए देखते हे लेकिन अगर खुदकों ही कुछ करते हुए देखे तो ? स्वप्नशास्त्र के अनुसार देखे हुए स्वप्न के शुभ अशुभ फल मिलते हे , अच्छे स्वप्न सबको बहुत अच्छे लगते हे, लेकिन बुरे स्वप्न देखकर लोग डर जाते हे । लेकिन वास्तव मे ऐसे स्वप्न हमे कुछ संकेत देते हे । स्वप्न मे खुदो कुछ कार्य करते हुए देखो तो क्या फल मिलता हे वो देखते हे । 

फस जाना : किसी जगह पर किसी वस्तु , वृक्ष , झाड़ी , दलदल, आदि मे खुदकों फसा हुआ देखते हे तो समज लो की वो कोर्ट केस , विवाद , कौटुंबिक प्रश्न के निराकरन या किसी स्पर्धा मे सफलता मिलने का संकेत देता हे ।
उछल्ना : खुदकों या किसी दूसरे को कूदते हुए या उछलते हुए देखना वो कोई दुखद या निराश करनेवाले समाचार मिलने का संकेत हे । ऐसे समाचार आपका आत्मविश्वास भी तोड़ सकते हे ।

अर्धचंद्र : स्वप्नमे अर्धचंद्र देखने को मिले तो पत्नी के साथ संबंध मधुर हो जाते हे , पति पत्नी के बीच कोई मतभेद , मनदुख और अगर कोई विवाद होगा तो वो दूर हो जाएगा । पत्नी की मदद आपको हरेक कार्य मे मिलेगी । 

ऐसे वेसे भटकना : खुदकों व्यर्थ ऐसे वेसे भटकना देखो तो समाज लो वो बेरोजगार को नोकरी मिलने का संकेत हे । अगर नोकरीपेशा लोग और व्यापारी लोग ऐसा सपना देखते हे तो पदोन्नति प्राप्त होती हे और लाभ भी होता हे । एस स्वप्न आना बहुत ही शुभ माना जाता हे । 

घबराहट : किसी कारणवश आपको गभराहट हो रही हो एस स्वप्न देखने मिले तो शुभ माना जाता हे । और वो कार्य मे सफलता के सूचक हे । गभराहट के कारण आप गिर जाओ और अगर आपको चोट लगती हे तो स्वप्न ज्यादा सार्थक बनता हे । 

अंधकार :  अगर खुदको चारो और से अंधकार के बीच देखो और अंधकार मे बेटे हुए देखो तो एस स्वप्न सुख , सौभाग्य और शांति मिलेगी एस संकेत दर्शाता हे । और आनेवाला समय भी बहुत ही सुखद रेहता हे ।

करार करना : अगर स्वप्न मे किसी के साथ किसी भी प्रकार का करार कर रहे हो तो , और अगर किसी अदालती कागज पर हस्ताक्षर करना और खुदकों किसी दस्तावेज़ पढ़ते देखना वो नजदीक के भविषय मे किसी प्रकार के षड्यंत्र मे फस जाने का संकेत हे । एस स्वप्न देखने वाले को कमसेकम एक हफ्ते के लिए किसी कागज पर सोच समज कर हस्ताक्षर करना चाहिए । और कोई भी कागज ध्यानसे पढ़ना चाहिए ।

अपमानित होना : स्वप्न मे खुद को किसी द्वारा अपमानित होता देखो तो  वो मान सम्मान और किसी प्रकार का पुरस्कार मिलने का संकेत हे । कोई संस्था के समाज द्वारा तुमारी प्र्शंशा होगी और प्रतिष्ठा मे बढोती होगी । 

आल्ब्म : अगर लग्न प्रसंग सहित के अनेक प्रसंगो के अन्य फोटोग्राफस और किसी चित्र के आप आलबम देख रहे हो तो कही से दुखद समाचार मिलने के संकेत होते हे । आप किसी दुखद अवस्था मे भी पहोच सकते हो ।

उदास रहना : अगर स्वप्न मे खुद को किसी कारण उदास देखो तो शुभ समाचार मिलने और परिवार मे कुछ मंगल कार्य होने के संकेत होते हे ।  ( rashifal today, hindi astrology )

अर्ध्य देना : अगर स्वप्न मे अर्ध्य देते देखो तो जीवनमे आगे सब शुभ होने की संकेत हे ऐसा समजना चाहिए । 

अपराध करना : अगर स्वप्न मे खुदकों गुनेगार के तोर पर जेल मे देखो तो वो उच्चपद के बड़ा मान सम्मान मिलने के संकेत हे । किसी संस्था , ट्रस्ट , समाज के आप अध्यक्ष बन सकते हो , या किसी बड़ी पदवी प्राप्त होने के संकेत हे । kundli, 
 
rashifaltoday, rashifal 2020, kundli, hindi astrology, jyotish in hindi, manglik dosh, dianik ank jyotish, दैनिक अंक ज्योतिष, ज्योतिष इन हिन्दी, साप्ताहिक , मासिक, वार्षिक राशि फल ,


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ