ज्योतिष का सामान्य ज्ञान -1.

ज्योतिष का सामान्य ज्ञान-1

                       kundli sthan

ग्रहो की संख्या    : नौ
नक्षत्र                 : २७ + १ अभिजीत
बार राशि            : मेष, वृषभ , मिथुन , कर्क , सिंह , कन्या , तुला , वृश्चिक , धन , मकर , कुम्भ , मीन .
बार भाव             :
योग                   : २७

करण : करण के दो प्रकार होते हे : चर और स्थिर .
           टोटल ११ करण होते हे.

एक तिथि होने के लिए सूर्य और चंद्र के बिच में १२ अंश का अंतर होना चाहिए.

एक तिथि में दो करण होते हे ,
                        प्रथम ( शुकल पक्ष ) दूसरा ( कृष्ण पक्ष )

योनि : यानी जिस योनि में हमारा जन्म हुआ हे वो , इसमें १४ प्रकार के प्राणिओ का समावेश होता हे .

हर महीने में ८ तिथि आती हे ,
                  शुकल पक्ष की ४
                   कृष्ण पक्ष की ४

गण : ३ प्रकार के होते हे ( देव , मनुष्य , राक्षस ) मतलब हमारा कोनसे गण  में जन्म हुआ हे वो दर्शाता हे .

यूजा : जातक की प्रकृति का निर्दश करता हे : ( पूर्व , मध्य ,अंत्य ).

नाड़ी : आयुर्वेद की दृष्टि से ये हमारे वात , पित , कफ और पित प्रकृति का निर्देश करती हे .
           ( आध , मध्य , अन्त्य ) .

वर्ण चार प्रकारके होते हे .
( विप्र , क्षत्रिय , वैश्य , शूद्र )
विप्र में तीन रशिया आती हे.               : ( कर्क , वृश्चिक , मीन )
क्षत्रिय में तीन रशिया आती हे.           : ( मेष, सिंह, धन )
वैश्य में तीन रशिया आती हे.             : (वृषभ , कन्या , मकर )
शूद्र में तीन राशिया आती हे.              : ( मिथुन ,तुला , कुम्भ ).

राशि अनुसार व्यक्ति का स्वाभाव और खामी / खुबिया : 

मेष : 
खुबिया : जोम और जुस्से से भरपूर , सरल और सीधे , महत्वकांक्षा और ऊर्जा से भरपूर , स्वनिर्भर , स्पर्धात्मक अभिगम वाले , साहसिक ,कृत निश्चयी ,अडग , क्रियाशील ,भावनामे बहने वाले , हकरात्मत्क , त्वरित प्रतिभाव देने वाले , 

खामिया : खूब जल्दी से मिजाज खो देने वाले , उद्दात , घमंडी , दलील करने वाले , सवेंदनहीन, आक्रमक ,जिद्दी , अधीरा ,जल्दीसे थक जाने वाले , स्वार्थी , अहंकारी , स्वकेन्द्रित ,आवेशमय ,खंडनात्मक। 

वृषभ : 

खुबिया : धैर्यवान  , खंत से  कार्य करनेवाले ,स्थिर ,व्यवहारु , बचत करने वाले ,करकसर करने वाले , भरोसापत्र , मेह्नतु , काम के लिए समर्पित , जवाबदार , परंपरा को मान देने वाले ,नीतिवान ,सहनशील , जल्दी से विचलित नहीं होने वाले ,प्रेमाल , दूसरे का ख्याल रखने वाले ,

खामिया : जिद्दी, प्रमादी ,धीरे काम करने वाले ,लोभी , नवीनता के फेरबदल को पसंद नहीं करने वाले ,अक्कड़, ज्यादा भौतिकवादी , जनवाणी , संकुचित , मालिकीभाव रखने वाले , साहस का अभाव , 

मिथुन : 

ख़ूबीआ : बात करने वाले ,बात चित की कला में कुशल ,मृदुभाषी , सामाजिक सम्बन्ध , आनंदी स्वाभाव ,रमूजवृति ,चतुर, जिज्ञासा वाले ,तर्कशुद्ध ,क्रियाशील ,बुद्धिमान, विश्लेषण , मनसे जागरूक , प्रतिभाशाली ,जल्दी से सोचनेवाले , 

खामिया : कुठली करने वाले ,डरपोक, शर्मीले , बेफिक्रे, निर्लेप , दोनों साइड बोलने वाले ,अव्यवहारु , उनको समझना मुश्किल , जटिल ,विसंगत , चंचल , अस्थिर, कभी कभी वासना में मशगूल। 

कर्क : 

खुबिया : सवेंदनशील , सहानुभूति , घर और परिवार प्रिय , माँ की तरह देखभाल करने वाले और ख्याल रखने वाले , नम्र , सरंक्षक , मक्कम , कल्पनाशील , सरल और निखलास , अच्छी यादशक्ति , मृदु ह्रदय। 

खामिया :  बार बार बदलते मनोभाव , ज्यादा सवेंदनशील ,शर्मीले ,सपनो की दुनिया में रहनेवाले , जल्दी से बुरा मानने वाले ,बुद्धि के वजह ह्रदय से सोचने वाले , शंकाशील ,

सिन्हा : 

खुबिया : आत्मविश्वाश और आत्मबल से भरपूर , साहसिक और हिम्मतवान , ऊर्जावान ,नेता , महत्वाकांक्षी , साफ़ और विशाल ह्रदय ,परोपकारी ,उदार , दयालु , शिस्तबद्ध , स्वनिर्भर , अडग , स्पर्धात्मक अभिगम ,हकरात्मत्क , गौरवशाली ,स्थिर ,वफादार , बुद्धिमान। 

खामिया : जल्दीसे मिजाज खोने वाले , वर्चस्व ज़माने की भावना ,शंकाशील ,हिंशक ,ईर्षालु ,अहंकारी ,घमंडी ,मालीकीभाव , सवेंदनहीन , शुष्क ,अभिमानी ,खुशामतपरिय ,छोटे काम करने में शर्म रखने वाले। 

कन्या : 

खुबिया : बुद्धिमान , हसमुखे , पूर्णता के आग्रही , व्यवहारु ,विश्लेषण करने वाले ,तर्कशुद्ध, सुघड़, सवेंदनशील , सावध ,दयालु ,सहायकारी , जिज्ञाशु , चतुर , निरीक्षक , अभ्यासु ,मृदुभाषी ,धैर्यवान , बहुत सारे विषय में रूचि होती हे। 

खामिया : शर्मीले , ज्यादा टिका करने वाले ,असलामती का अनुभव ,डरपोक , सम्पूर्ण सुघड़ता और पूर्णता का दुराग्रह रखने वाले ,आत्मविश्वास का अभाव , प्रमादी , शुस्त , धीरे काम करने वाले , चालक। 

तुला : 

खुबिया : मोहक , संतुलित , मैत्रीपूर्ण , कलात्मक ,सर्जनात्मक , सहानुभूति , मृदु , सौम्य , शांत, सौजनयशील ,शिस्त , कुनेही ,मुत्सद्दी ,समाज में गुल मिलके रहनेवाले ,आदर्शवादी , न्यायपूर्ण ,सहायकारी ,आशावादी ,आनंदी। 

खामिया : लोगो पर और समाज पर आधार रखने वाले , प्रपंची , अनिर्णयात्मक , निष्क्रिय , बेदरकार ,भयभीत ,पोकल ,निर्बल आत्मबल ,असहिष्णु , निंदा करने वाले ,,अस्थिर , चंचल ,

वृश्चिक : 

खुबिया : भरोसापात्र , प्रामाणिक , आत्मविशवाशु , साहसिक ,शोधक , रहस्य्मय ,जागरूक ,जिज्ञाशु , लागनीशील ,और सवेंदनशील ,गुप्तता रखने वाले , कल्पनाशील , उत्कट , निडर ,बुद्धिमान ,जल्दी से आशा नहीं छोड़ने वाले , नवसर्जनशील। 

खामिया : ईर्षालु , जहरीला स्वभाव , वेर लेने  की वृति वाले ,क्षमा नहीं करने वाले ,शंकाशील, मालिकीभाव , जल्दी से गुस्सा होने वाले ,बहुत ही सवेंदनशील ,हिंशक ,रुक्ष ,वाणी ,व्यसनी। 

धन : 

खुबिया : आशावादी , आदर्शवादी, धार्मिक, उदार, प्रामाणिक, सीधा ,वफादार, नम्र ,गुनी, मृदुभाषी ,आनंदी ,ऊर्जावान, साहसिक, शोधक , बुद्धिमान ,दार्शनिक ,बहुमुखी प्रतिभा , चतुर , दूरंदेशी। 

खामिया : प्रमादी , पलायनवादी ,प्रतिबद्ध न होने वाले , चंचल ,अस्थिर, ज्यादा आदर्शवादी, वर्चस्व ज़माने वाले , असहिष्णु , बेपरवाह , शिस्त का अभाव , 

मकर : 

खुबिया : स्थिर , गंभीर, दृढ ,मजबूत , आत्मबल ,महत्वकांक्षी , मेह्नतु , धैर्यवान ,सावध ,सहनशील , खंतिला ,अच्छी व्यवस्थाशक्ति वाले ,काम के प्रति समर्पति ,भरोषापत्र ,व्यवहारु ,शिस्तबद्ध ,कृतनिष्चयी ,ह्रदय के बदले बुद्धि से काम लेने वाले 

खामिया : टिका करने वाले ,उष्माविहीन , देखभाल रखने वाले , काम में डूबने वाले , उदासीन , ,वहमी  धीरे धीरे काम  करनेवाले ,निराशावादी ,नकारात्मक विचारो करने वाले 

कुम्भ : 

खुबिया : बिनपरम्परगत ,आधुनिक, प्रगतिशील ,मैत्रीपूर्ण ,दयालु ,सहायकारी ,परोपकारी ,निस्वार्थी ,मानवतावादी ,जिज्ञाशु ,गंभीर ,आध्यात्मिक ,स्वतंत्रताप्रिय ,लागनीशील, बुद्धिमान , स्पष्ट ,तर्कबद्ध ,नीतिवान ,जवाबदार ,निष्पक्ष, स्थिर 

खामिया : विचित्र , बेपरवा ,दूर रेहनार ,धुनि, बेकाबू ,  वो सब कुछ जानते हे ऐसी सोच रखने वाले , अव्यवस्थित  , बिन भरोषापत्र 

मीन : 

खुबीओ : आदर्शवादी , आध्यात्मिक , लागनीशील, करुणासभर , सहानुभूति , दयालु ,सहायकारी ,कल्पनाशील ,कलात्मक , सर्जनशील ,निखलास ,सहनशील ,रामजवृत्ति , निस्वार्थी ,आशावादी ,सौम्य , भरोसापत्र ,

खामिया : शर्मीले , हताशा में चले जाने वाले ,निष्क्रिय, दुसरो पर आधार रखने वाले , पलायनवृति , सपनाओ  के कल्पना को दुनियामे रहने वाले , नादान , प्रमादी ,


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ