शनि की साढ़ेसती और ढैया - 2025

शनि की साढ़ेसाती और ढैया: 2025 

नमस्कार मित्रो 

2025 शुरू हो गया हे , कुछ राशि वाले जातक को अच्छा रिजल्ट मिलेगा और कई राशि वाले जातक को इतना अच्छा रिजल्ट नहीं मिलेगा। तो आइए हम बात करते हैं 12 राशियों की शनिदेव क्या लाभ देंगे और क्या नुकसान ।

शनि की साढ़ेसाती का समय ७ साल और  ढैया का समय ढाई साल का होता हे. किस राशि में शनि क्या फल देंगे आइये हम देखते हे। 


अभी शनि की साढ़ेसाती मकर , कुम्भ और मीन राशि पर चल रही हे, परन्तु 29 march 2025 को शनि देव मकर राशि से निकल कर मीन राशि में गोचर करेंगे।  

तो मकर राशि वालो की शनि  साढ़ेसाती का अंत हो जायेगा और , मेष राशि पर शुरू हो  जाएगी, मीन राशि वालो  चरण और कुम्भ राशि वालो  अंतिम चरण चालू होगा।  

वही वृश्चिक  और कर्क राशि की ढैया ख़तम होगी और सिन्ह और धनु राशि की ढैया चालू होगी। इस तरह मीन और मेष राशि में शनि की साढ़ेसाती चालू होगी और सिन्ह और धनु पर ढैया चालू होगी। 

धनु  राशि पर 29 मार्च 2025 से 03 जून 2027 तक ढैया रहेगी।  

सिन्ह राशि पर 29 मार्च 2025 से 03 जून 2027 तक ढैया रहेगी।  

मेष राशि पर 29 मार्च 2025 से शुरू होकर 31 मई 2032 तक साढेसाती बनी रहेगी। 


इसी तरह मीन राशि वालो को भी यही समय से शनि की साढ़ेसाती से गुजरना पड़ेगा .


ये समय के दौरान आपको साढ़ेसाती से और ढैया से बचने के लिए क्या क्या उपाय करने चाहिए।  


शनिवार के दिन  पीपल के पेड़ की 108 परिक्रमा करनी चाहिए .

शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के निचे सरसो के तेल का दीपक जलाना चाहिए .

11 शनिवार शनि मंदिर में जाकर छायादान करे .

शनिदेव से जुडी चीजे जैसे की काले कपडे , जूता , चप्पल , काले तिल वगेरे दान करना चाहिए. 

शराब का सेवन न करे , मॉस न खाये , जूठ न बोले , 

मजूर वर्ग और निम्न वर्ग को कुछ न कुछ दान करते रहे. 

हनुमान जी की जितनी हो सके उतनी पूजा करे और बजरंग बाण का पाठ रोज करे .




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ