अब हम समझते हे विविध कुंडली में लग्न की समज मतलब कोनसी कुंडली कोनसे लग्न की हे .
अब मान लीजिये के अगर कोई कुंडली में जहा ल लिखा हो मतलब प्रथम स्थान में लिखा हो और वहा जो नंबर लिखा हो जैसे १ नंबर लिखा हो तो समज लीजिये ये कुंडली मेष लग्न की हुई. क्युकी १ मतलब मेष राशि , अगर वहा पे ५ लिखा हो तो ५ नंबर सिंह राशि की हुई तो वो सिंह लग्न कहलाता हे. वैसे निचे दिए गए कोष्ठक से में आपको समजाता हु की कोनसा लग्न कहलाता हे.
१ नंबर लिखा हो तो मेष लग्न 
२ नंबर लिखा हो तो वृषभ लग्न 
३ नंबर लिखा हो तो मिथुन लग्न 
४ नंबर लिखा हो तो कर्क लग्न 
५ नंबर लिखा हो तो सिंह लग्न 
६ नंबर लिखा हो तो कन्या लग्न 
७ नंबर लिखा हो तो तुला लग्न 
८ नंबर लिखा हो तो वृश्चिक लग्न 
९ नंबर लिखा हो तो धन लग्न 
१० नंबर लिखा हो तो मकर लग्न 
११ नम्बर लिखा हो तो कुम्भ लग्न 
१२ नंबर लिखा हो तो मीन  लग्न 
इस तरह से बार लग्न होते हे !
कुंडली ३ प्रकार की होती हे , चंद्र कुंडली , लग्न कुंडली जो मेने ऊपर बताया और सूर्य कुंडली .
इन तीनो प्रकार को कुंडली बनाकर , कोनसा ग्रह कोनसे नक्षत्र में हे , कहा पर हे , कुंडली का लग्न कोनसा हे वो सब देखकर प्रिडिकशन किया जाता हे एक बार में कुंडली देखके कभी भी कोई अंदाजा नहीं लगाना चाहिए .
ऊपर मेने जो पिक्चर दिया हे ,उसी तरह लग्न बनता हे देखो वह १ लिखा हे और लग्न भी लिखा हे मतलब वो मेष लग्न हुआ अगर वहा २ लिखा होता तो वृषभ लग्न होता अब आप लोग आपकी खुद की कुंडली में देखिये के आपकी कुंडली में ल जहा लिखा हे वह कोनसा नंबर हे जो नंबर होगा वही लग्न कहलायेगा .


0 टिप्पणियाँ